SBI CBO Result 2025: भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई सीबीओ भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 20-7-2025 को निर्धारित की है। ऑनलाइन परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एसबीआई सीबीओ परिणाम 2025 की अपेक्षित तिथि जानने के लिए उत्सुक होंगे। हमने यहां ऑनलाइन परीक्षा परिणाम पीडीएफ डाउनलोड लिंक प्रदान किया है। इसके अलावा, परिणाम डाउनलोड करने के चरण भी यहां देखें। एसबीआई सीबीओ परिणामों के बारे में अधिक जानने के लिए इस पेज पर जाएं।
एसबीआई सीबीओ चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग और साक्षात्कार शामिल हैं। एसबीआई सीबीओ परिणाम से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां यहां दी गई हैं।
SBI CBO Result 2025 Highlights
Particulars | Dates |
SBI CBO notification | 9-5-2025 |
Apply Online Dates | 9-5-2025 to 29-5-2025 |
Online Written Exam | 20-7-2025 |
SBI CBO Result 2025 for online exam | August (2025) |
Interview | to be announced |
SBI CBO 2025 date for Final Result | to be announced |
SBI CBO Result 2025
नवीनतम अपडेट के अनुसार, SBI CBO ऑनलाइन परीक्षा 20 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी और एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही जारी कर दिए गए हैं। SBI CBO के ऑनलाइन परिणाम भी जल्द ही आयोजित कर दिए जाएंगे ।
SBI CBO Eligibility 2025
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बढ़ती हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है । इसके अलावा मेडिकल,इंजीनियरिंग,चार्टर्ड अकाउंटेंसी या कास्ट अकाउंटेंसी जैसे डिग्री वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं ।
SBI CBO Salary 2025
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के जरिए होगा । ऐसे में परीक्षा के मध्य नजर रीजनिंग इंग्लिश बैंकिंग नॉलेज जैसे क्षेत्र होंगे । लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया हेतु आमंत्रित किया जाएगा । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फाइनल सिलेक्शन मेरीट लिस्ट के आधार पर ही किया जाएगा ।
SBI CBO Declaration Form 2025
SBI-CBO-2025 आवेदन प्रक्रिया कि अगर बात करें । तो उम्मीदवारों को एक हस्तलिखित घोषणा पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है । जो की एक महत्वपूर्ण कदम माना जाएगा । फॉर्म अस्वीकृत न हो जाए । इससे बचने के लिए आपको भाषा हस्तलेखन और फाइनल अपलोड के संबंध में विशिष्ट दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए ।
Age Limit to Apply for SBI Result 2025
आवेदक की निर्धारित उम्र 21 साल से 30 साल के मध्य होनी चाहिए । रिजर्व कैटिगरी वालों को एज लिमिट में रिलैक्सेशन भी मिलेगा ।
- SC/ST – 5 Years
- OBC(NCL) – 3 Years
- PwBD – 10
- Ex-Servicemen – 5 years
Steps to Download SBI CBO Result 2025
एसबीआई सीबीओ परिणाम देखने के लिए यहां दिए गए चरण दिए गए हैं:
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।करियर टैब पर क्लिक करें।नवीनतम घोषणा भाग में, विभिन्न परीक्षाओं की सूची होगी। वहां आप एसबीआई सीबीओ अनुभाग देख सकते हैं।एसबीआई सीबीओ परिणाम 2025 डाउनलोड लिंक वहां उपलब्ध है। उस लिंक पर क्लिक करें ।अपने भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें।
Conclusion SBI Result 2025
उम्मीद करती हूं दोस्तों आपको आज की हमारी यह पेशकश बेहद पसंद आई होगी । ऐसे ही तमाम जानकारियां पर बराबर नजर बनाए रखने के लिए हमारे साइट पर लगातार विजिट करते रहे ।