हरियाली तीज श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। वर्ष 2025 में यह तिथि 27 जुलाई 2025 रविवार के दिन पर पड़ रही है। यह तिथि माता पार्वती और भगवान शिव के पुनर्मिलन का प्रतीक है। ऐसे में इस दिन यदि विवाहित महिलाएं व्रत और पूजा अर्चना करती है तो उन्हें भी पति की लंबी आयु और सौभाग्य प्राप्त होता है। कहा जाता है कि इस दिन विशेष उपाय करने पर घर में शुभ प्रभाव आते हैं। खासकर दीपक जलाने से इस दिन अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
आज के इस लेख में हम आपको हरियाली तीज के दिन घर के विभिन्न हिस्सों में दीपक जलाने की संपूर्ण जानकारी देंगे ताकि आप भी समझ सके कि कौन से स्थान में दीपक जलाने से कौन सी मनोकामना सिद्ध होती है।

हरियाली तीज के दिन घर में दीपक जलाने का स्थान और उसका महत्व
घर के मुख्य द्वार पर दीपक: हरियाली तीज के दिन यदि अपने घर के मुख्य द्वार के दाहिने ओर दीपक जलाया तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है इस दिन घर में विषम संख्या में दीपक जलाना शुभ माना जाता है।
ईशान कोण में दीपक: हरियाली तीज के दिन ईशान कोण में दीपक जलाने से घर में धन लाभ और वित्तीय बरकत आती है इस दिन ईशान कोण में दीपक जलाने से धन के देवता कुबेर प्रसन्न होते हैं और आपके घर पर धन की वर्षा करते हैं।
मंदिर या पूजा स्थल में दीपक जलाना: हरियाली तीज के दिन यदि आप अपने घर के मंदिर या पूजा स्थल में दीपक जलते हैं तो आप अपने घर को कष्टों से मुक्त करते हैं। कहा जाता है कि इस दिन अपने घर के मंदिर में विषम संख्या में दीपक जलाएं जिस घर के रोग और क्लेश समाप्त हो जाते हैं।
तुलसी के पौधे के पास दीपक: हरियाली तीज के दिन माता तुलसी के पास दीपक जलाने से घर में सुख शांति बनी रहती है घर के लोगों के जीवन में तरक्की आती है।
घर की सीढ़ियों के नीचे दीपक: यदि आपके घर में सीढ़ियां है तो इस दिन घर की सीढ़ियों के नीचे दीपक जरूर जलाएं। आमतौर पर यह स्थान अंधेरे से भरा होता है ऐसे में इस स्थान पर दीपक जलाने से घर के आर्थिक संकट और नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।