Sawan Second Somwar Upay: श्रावण मास हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र महीना माना जाता है। यह माह भगवान शिव से संबंधित होता है। कहा जाता है कि श्रावण मास में हर सोमवार यदि भक्त विशेष भक्ति के साथ महादेव की पूजा करें तो महादेव उनकी पूजा से निश्चित रूप से ही प्रसन्न होते हैं और उन्हें सारे वर प्रदान करते हैं। जी हां श्रावण माह के सोमवार के दिन महादेव की भक्ति का विशेष महत्व होता है।
वर्ष 2025 में श्रावण सोमवार 14 जुलाई 2025 से आरंभ हो चुका है और 21 जुलाई 2025 को श्रावण का दूसरा सोमवार आने वाला है और आज हम इस लेख में आपको श्रावण के दूसरे सोमवार पर किए जाने वाले कुछ विशेष उपाय बताएंगे ताकि आप इस दिन का विशेष लाभ उठा सकें।
श्रावण के दूसरे सोमवार की तिथि और शुभ मुहूर्त
श्रावण माह में दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025 को पड़ रहा है। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:17 से 4:59, अभिजीत काल दोपहर 12:00 बजे से 12:55 और अमृत काल सुबह 6:17 से 7:50 पर रहने वाला है। यह समय पूजा के लिए एकदम उत्तम समय माना जाता है। इस दौरान यदि आप नीचे लिखे गए विशेष उपाय करें तो आप पर महादेव अपनी कृपा जरूर बरसाते हैं।
श्रावण के दूसरे सोमवार पर करें विशेष उपाय
नाग देवता की पूजा
श्रावण का माह महादेव से संबंधित होता है। श्रावण के दूसरे सोमवार के दिन यदि आप नाग देवता की पूजा करते हैं तो आपको महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस दिन शिवलिंग पर चांदी का छोटा सा नाग नागिन का जोड़ा चढ़ाएं और महादेव के नाग मंत्र का जाप करें जिससे आपको जीवन की हर परेशानी से मुक्ति मिल जाती है।
शिवलिंग पर चढ़ाएं नारियल का पानी
सावन के दूसरे सोमवार के दिन यदि आप शिवलिंग पर नारियल का पानी चढ़ाते हैं तो आपको मानसिक स्थिरता की प्राप्त हो जाती है। इसके साथ शिवलिंग पर नारियल का पानी चढ़ाने से बुरी नजर का प्रभाव समाप्त हो जाता है। सावन के दूसरे सोमवार पूजा के बाद एक साबूत नारियल घर की तिजोरी में रखने से माता लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर बरसती है।
शिव के 108 नाम का करे जाप
सावन के दूसरे सोमवार के दिन यदि आप शिव अष्टोत्तर शतनामावली का जाप करते हैं तो इससे आपको भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। यह साधना करने से आपके करियर में वृद्धि मिलती है और धन की प्राप्ति होती है।
शिवजी पर चढ़ाएं काले तिल ,अक्षत और शहद
श्रावण के दूसरे सोमवार के दिन यदि आप शिवलिंग पर काले तिल शहद चढ़ाते हैं और साबूत चावल अर्पित करते हैं तो आपके सारे रोग, भय ,कलह, क्लेश दूर हो जाते हैं बल्कि आपको धन समृद्धि की प्राप्ति होती है।
महादेव पर चढ़ाएं सफेद चंदन
श्रावण के दूसरे सोमवार के दिन महादेव पर यदि बेलपत्र के साथ सफेद चंदन का लेप चढ़ाया गया तो आपको मानसिक शांति मिलती है। सफेद चंदन सुख समृद्धि और शांति का प्रतीक होता है ऐसे में महादेव पर सफेद चंदन चढ़ाने से आपको भी इन्हीं गुणों की प्राप्ति होती है।